Coronavirus infection is spreading rapidly in India. People are being advised to be vigilant to prevent the effect of corona. So at the same time, PM Modi has appealed for Nata curfew on 22 March to fight Corona. Which is getting full support at home and abroad. The Yogi government of Uttar Pradesh has announced the closure of metro, bus service etc. in the state on the day of Janata curfew.
कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है. तो वहीं, पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए 22 मार्च को नता कर्फ्यू की अपील की है. जिसको देश और विदेश भरपूर समर्थन मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनता कर्फ्यू वाले दिन प्रदेश में मेट्रो, बस सेवा आदि को बंद रखने का ऐलान किया है.
#JantaCurfew #CMYogi #Coronavirus